Virat kohli Makes amends for the previous drop. Sodhi clears his front leg and thumps it flat to the Indian skipper at long-on takes a good catch, Doug Bracewell also Run Out virat kohli, Boult pushes this to Kohli at short mid-wicket, he gave no signal of intent but Doug Bracewell was backing up too far and thought there was a single in there. Wasn't to be. Kohli collects it clean, runs towards the stumps and flicks the bails with supreme ease.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी बल्लेबाज बेअसर नजर आए, रॉस टेलर ने 93 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। पूरी पारी 243 के स्कोर पर सिमट गई। ऐसे में भारत को जीत के लिए 244 रन चाहिए, मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार फिल्डिंग का नमुना पेश किया, और कई महत्वपूर्ण रन बचाए और दो विकेट भी लिए फिल्डिंग करते हुए
#IndiaVsNewZealand #3rdODI #ViratKohli #ViratKohliinthefeild